कोण्डागांव

नियमितिकरण को ले सर्व विभागीय दैवेभो कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर
04-Jul-2023 9:31 PM
नियमितिकरण को ले सर्व विभागीय दैवेभो कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जुलाई।
  नियमितिकरण को लेकर  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने बेमुद्दत हड़ताल शुरू कर दी है।

संगठन के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र बघेल ने बताया कि दिनेश शर्मा प्रांत अध्यक्ष के नेतृत्व 2018 में विभिन्न संगठन के पदाधिकारी रायपुर से दिल्ली तक पदयात्रा किया गया था। ऐसी ही विभिन्न आंदोलन एवं सरकार के प्रति छत्तीसगढ़ की जनता का असंतोष एवं आक्रोश भरता जा रहा है। समय की नजाकत को देखते हुऐ विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने अपनी सहानुभूति कर्मचारी संगठनों से जताई एवं दैनिक वेनत भोगी कर्मचारी के नियमितिकरण का मुद्दा समेत 36 वायदा अपने चुनावी घोषणा पत्र 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान शामिल किया ।

जैसा कि भूपेश बघेल ने भरोसा दिलाया था कि उनके पार्टी के द्वारा 10 दिन में कर्मचारी हित में निर्णय लेगी फिर प्रथम वर्ष किसानों की और द्वितीय वर्ष कर्मचारियों की ऐसे सारे वायदे और भरोसा अभी तक सही साबित नहीं हो पाया । कर्मचारी हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने निर्णय लिया ओर 4 जुलाई से अनिश्चित कालिन हड़ताल में चले गये । 

4 जुलाई को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा स्थानीय चौपाटी मैदान कोण्डागांव में हड़ताल करके अनुभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कोण्डागांव के माध्यम से मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपे।

अब समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 5 जुलाई  से रायपुर तुता में अनिश्चित कालिन हड़ताल पर बैठेंगे। इस हड़ताल में सर्व समाज के जिलाध्यक्ष धंसराज टंडन, पूर्व मंत्री लता उसेण्डी व कर्मचारी प्रकोष्ठ के ब्लॉक संयोजक बलराम निषाद हड़ताल का समर्थन करने आए। इस हड़ताल में कोण्डागांव जिला के समस्त दैनिक वेतन भोगी उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news