कोण्डागांव

कांग्रेस सरकार में आत्मदाह करने को मजबूर हो रहे आदिवासी-मुकेश
04-Jul-2023 9:34 PM
कांग्रेस सरकार में आत्मदाह करने को मजबूर हो रहे आदिवासी-मुकेश

कोण्डागांव, 4 जुलाई। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा जिला ईकाई कोण्डागांव के जिला अध्यक्ष मुकेश मण्डावी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि  कांग्रेस की भूपेश सरकार में आत्मदाह करने को आदिवासी मजबूर हो रहे हैं।

आगे  कहा है कि आदिवासी परिवार के 12 सदस्यों के द्वारा न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह कर लेने के सम्बन्ध में विधायक कोण्डागांव के नाम से आवेदन देने के लिए कांग्रेस सरकार इसलिए दोषी है, क्योंकि वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के कार्यकाल में प्रशासन तंत्र के हर सरकारी विभाग में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारीगण, विभिन्न समस्याओं ग्रस्त पीडि़त आमजनों द्वारा प्रस्तुत लिखित आवेदनों पर समय सीमा में कार्रवाई ही नहीं करते हैं, करते भी हैं तो केवल कागजी और विभिन्न कानून कायदों को ताक में रखकर और वह भी मनमानीपूर्वक। 

 मुकेश मण्डावी ने कांग्रेस सरकार, जिला क्षेत्र के सभी कांग्रेसी विधायकों एवं स्थानीय जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वर्तमान में सामने आए मामले के दोनों आदिवासी परिवार के आवेदकों के मांग अनुसार जांच टीम से निष्पक्ष जांच कराकर 10 दिनों में न्याय नहीं दिलाया गया और दोनों परिवार के 12 सदस्यों में से किसी ने भी आक्रोशित होकर आत्मदाह करके अपनी जान गवांया। तो अखिल भारतीय आदिवासी महासभा, इसके लिए कांग्रेस सरकार, विधायक एवं अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उन सभी पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news