कोण्डागांव

प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में शाला प्रवेश उत्सव
05-Jul-2023 9:13 PM
प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में शाला प्रवेश उत्सव

कोंडागांव, 5 जुलाई। प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में सरपंच, उपसरपंच, वरिष्ठ नागरिक, स्वसहायता समूह, जनभागीदारी समिति एवं पालकों के साथ मिलकर नवप्रवेशी छात्र /छात्राओं को तिलक लगाकर, गणवेश, पाठ्यपुस्तक, पेन एवं मिठाई देकर धूमधाम के साथ गीत गाकर, नृत्य करके स्वागत किया गया।

सरपंच, उपसरपंच और अन्य ग्रामवासियों ने बच्चों को शाला आने के लिए प्रेरित किया एवं  प्रतिदिन के अध्ययन, अध्यापन  के कार्य को पालक के साथ मिलकर करने को कहा गया, ताकि  बच्चे आगे बढ़े  और माता-पिता व गांव का नाम रोशन करें और  उन नौनिहालों  का भविष्य उज्जवल हो  बच्चे आने वाले पीढ़ी  के गौरव है।

दीपिका मसराम प्रधान अध्यापक द्वारा स्वसहायता समूह, जनभागीदारी समिति, सरपंच, उपसरपंच पालकगण एवं बच्चों को प्रवेश उत्सव की  शुभकामनाएं दी गई एवं शासकीय विद्यालयों कि  समस्त मूलभूत सुविधाओं  की विस्तृत जानकारी दी गई। सभी माताओं और बच्चों के साथ मिलकर नवप्रवेशी छात्र छात्राओं के स्वागत में बस्तरीया नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी पालक एवं ग्रामवासी खुशी से झूम उठे और कार्यक्रम की सराहना की ग्ई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news