कोण्डागांव

13वीं हॉकी इंडिया जूनियर वूमेंस नेशनल चैंपियनशिप में कोण्डागांव की आदिवासी खिलाड़ी ने किया कमाल, मिला प्लेयर ऑफ द मैच
06-Jul-2023 3:02 PM
13वीं हॉकी इंडिया जूनियर वूमेंस नेशनल चैंपियनशिप में कोण्डागांव की आदिवासी खिलाड़ी ने किया कमाल, मिला प्लेयर ऑफ द मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 6 जुलाई।
इन दिनों ओडिशा प्रांत में 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर वूमेंस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम हिस्सा ले रही हंै। छत्तीसगढ़ के टीम में कोण्डागांव की आदिवासी खिलाड़ी भी शामिल हैं। मूल रूप से जिला के मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत लखापुरी गांव की शोबिता कोर्राम टीम में अपनी काफी अहम भूमिका निभा रही हैं।

शोबिता कोर्राम वूमेंस जूनियर हॉकी टीम में बतौर गोली के रूप में टीम में शामिल हैं। कल छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मध्य खेले गए मैच में पेनल्टी में गोली के ही बचाव के चलते टीम छत्तीसगढ़ को जीत मिला। शोबिता कोर्राम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया है। शोबिता इस किताब पर कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने पूरी जिले की ओर से उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

शोबिता कोर्राम के पहले पर्सनल कोच और आईटीबीपी के प्रधान आरक्षक सूर्या स्मिथ ने जानकारी देते हुए बताया कि, हॉकी इंडिया 27 जून से 7 जुलाई तक ओडिशा के राउरकेला में 3वीं हाकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप आयोजित कर रही है। कल का मैच रोमांच से भरपूर खेले गए। मैच में छत्तीसगढ़ ने खिताब की प्रबल दावेदार मेजबान ओडिशा को शूटआउट में 2-4 गोल से हराते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

शुरुआती दौर से ही छत्तीसगढ़ की टीम अटेक पारी खेलते हुए मैच के पहले ही मिनट में टीम की गीता यादव ने गोल करते हुए 1 गोल से अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच के चौथे मिनट में फिर से गीता यादव ने अपने शानदार खेल का परिचय देते हुए दूसरा गोल कर ओडिशा टीम को उनके ही होम ग्राउंड में पछाड़ रही थी।

इंटरवल के बाद छत्तीसगढ़ टीम के मोनिका तिर्की ने मैच 34वें मिनट में गोल करते हुए 2 के मुकाबले 3 गोल की बढ़त बनाई थी। किन्तु ये बढ़त ज्यादा टाइम तक नहीं रह पाई और मैच के 37वें मिनट में ओडिशा के असीमा राउत ने गोल करते हुए 3-3 का स्कोर ला खड़ा किया।

दोनों ही टीमों के मध्य उत्तर चढ़ाव के मैच का रोमांच देखने को मिल रहा था। मैच के अंतिम समय तक दोनों टीम 3-3 के बराबरी पर रही और इस मैच का फैसला पैनल्टी शूटआउट पद्धति से किया गया। जिसमें मेजबान ओडिशा को छत्तीसगढ़ की टीम ने 2 के मुकाबले 4 गोल से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

 छत्तीसगढ़ टीम की ओर से फील्ड में गीता यादव ने 2 गोल व मोनिका तिर्की ने 1 गोल किए। वहीं शूटआउट में अनिशा साहू, आंचल साहू, अनिता खुशरो, और गीता यादव ने गोल किये। छत्तीसगढ़ टीम की गोलकीपर शोबिता को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। हॉकी का सेमीफाइनल मैच 5 जुलाई को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच खेला जाएगा।

खेल को लेकर जिले में विशेष प्रयास, खिलाडिय़ों के लिए हर मुमकिन सुविधा किया जा रहा विकसित
शोबिता को लेकर कोण्डागांव के कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ शासन के प्रयास से जिला के खिलाडिय़ों की प्रतिभा के निखार के लिए हर मुमकिन कोशिश किया जा रहा है। स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है तो सुमिंग पुल का निर्माण हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केशकाल में स्टेडियम की सौगात की घोषणा की है। कई अन्य तरह से भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उनके खेल की प्रतिभा निखारा जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news