कोण्डागांव

दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 1517 हुए शामिल
06-Jul-2023 8:51 PM
दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 1517 हुए शामिल

193 को मिले सहायक उपकरण, 890 को नि:शक्त प्रमाण पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 6 जुलाई।
कोण्डागांव जिले में सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के क्षेत्रान्तर्गत निवासरत 21 प्रकार के दिव्यांगता के दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हांकन हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड के पंजीयन, दिव्यांगजनों हेतु पृथक से राशन कार्ड बनाने हेतु पंजीयन, दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाने, 17 से अधिक आयु वाले दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में नाम जोडऩे, दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान करने, तृतीय लिंग के व्यक्तियों हेतु पहचान पत्र जारी करने हेतु पंजीयन का कार्य किया गया था।

जिसके लिए माकड़ी में काटागांव, बीजापुर, बड़ेराजपुर में बाडाग़ांव, बालेंगा, केशकाल में बेड़मा, धनोरा, फरसगांव में जुगानीकलार, उरन्दाबेड़ा, कोण्डागांव में बनियागांव, बयानार में शिविरों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों में कुल 1517 दिव्यांगों ने अपना पंजीयन कराया था जिसमें 890 दिव्यांगों को नि:शक्तजन प्रमाण पत्र, 98 के लिए आधार कार्ड एवं सात तृतीय लिंग हेतु प्रमाण पत्र निर्माण किया गया। इसके साथ ही 231 सहायक उपकरणों की मांग की गयी थी। जिसमें से 193 को सहायक उपकरण प्रदान किये गये। जिसमें 18 को बैशाखी, 24 को श्रवण यंत्र 25 को व्हील चेयर, 29 को ट्रायसायकल, 54 को मोटराईज्ड, 18 ब्लाइंड स्टीक, 09 को छड़ी, 02 वाकर, 03 कृत्रिम हाथ, 08 को कृत्रिम पैर, 03 को स्मार्ट फोन सहायक यंत्र के रूप में प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news