कोण्डागांव

एनएच- 30 पर बनी पुलिया में गड्ढा, हादसे की आशंका
11-Jul-2023 9:19 PM
एनएच- 30 पर बनी पुलिया  में गड्ढा, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 11 जुलाई।
बारिश का मौसम शुरू होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाट से लेकर दादरगढ़ तक की सडक़ की हालत अत्यंत जर्जर होने लगी है। घाट के मोड़ों में बड़े-बड़े गड्ढे बनने लगे हैं। 

हल्की सी बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है। जिसके कारण रात के वक्त इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए खतरा बना रहता है। वहीं दादरगढ़ में एनएच पर ही नवनिर्मित पुलिया भी सडक़ के बीचों बीच धंसने लगी है। गुणवत्ताहीन कार्य होने के चलते सडक़ बीच से फटने भी लगी है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी गड्ढों की मरम्मत के नाम पर केवल डस्ट मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर रहे हैं।  इस बारे में ‘छत्तीसगढ़’ ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ राकेश नेताम से फोन के माध्यम से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे 
इसी तरह केशकाल नगर में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जो कि स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। हल्की सी बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर आता है और जब किसी वाहन का पहिया उस गड्ढे में पड़ता है तो पैदल चल रहे अथवा छोटे दुपहिया वाहनों को कीचड़ साथ लेकर आगे बढऩा पड़ता है। हालांकि विभागीय कर्मचारियों के द्वारा कुछ दिनों पहले गड्ढों में मिट्टी डाल कर भरने की कोशिश किया था, लेकिन जरा सी बारिश में वो मिट्टी भी बहकर साफ हो गई। 

ज्ञात हो कि कुछ माह पहले ही केशकाल घाटी में पेच मरम्मत का कार्य किया गया था। लेकिन यह मरम्मत एक बारिश भी नहीं झेल पाई। अभी ठीक से बारिश का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और सडक़ उखडऩे लगी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news