कोण्डागांव

रूप ले रहा है कोण्डागांव का सबसे बड़ा सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड
11-Jul-2023 9:22 PM
रूप ले रहा है कोण्डागांव का सबसे बड़ा सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड

  वाहनों से लेकर यात्रियों तक की सुविधा का रखा गया है ध्यान  

शंभू यादव
कोण्डागांव, 11 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव पहुंचने वाले यात्रियों और बसों की सुविधा को देखते हुए नगर पालिका परिषद के माध्यम से चिखलपुटी गांव में नवीन बस स्टैंड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। छ: करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे नवीन बस स्टैंड का कार्य लगभग 95 प्रतिशत तक पूर्ण भी हो चुका है। संभावना है कि, जिले के सबसे बड़े अंतर राज्य बस स्टैंड का अगस्त तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों का शुभारंभ किया जाएगा।

जानकारी अनुसार, कोण्डागांव नगर के बीचोंबीच 1960 के दशक में बस स्टैंड का निर्माण किया गया। पुराने ढांचे में निर्मित बस स्टैंड मध्य प्रदेश राज्य परिवहन द्वारा संचालित सीमित संख्या के बसों के रुकने और तत्काल सवारियों को लेकर रवाना होने के रूपरेखा अनुसार तैयार किया गया था। लगभग 58 वर्ष के बाद यात्री, बस स्टैंड, दुकानों, ऑटो रिक्शा और समेत कई सुविधाओं के लिए कोण्डागांव का बस स्टैंड पर्याप्त मात्र होने लगा, क्योंकि यहां 1960 के दशक में निर्मित बस स्टैंड में स्थल समस्या होने लगी। इसे देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से 6 करोड़ 38 लाख रुपए से नवीन अंतर राज्य बस स्टैंड निर्माण का रूपरेखा तैयार किया गया। 

लैंड अप्रूवल व अन्य कागजी कार्रवाई के बाद वर्तमान में संचालित बस स्टैंड से लगभग 4 किमी दूर चिखलपुटी में मई 2021 में बस स्टैंड का विधिवत कार्य प्रारंभ किया गया। देखते ही देखते चिखलपुटी कोण्डागांव का बस स्टैंड अब अपने रूप को पूर्ण करता दिखाई दे रहा है। इसका कार्य लगभग 95 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। संभावना यह भी है कि, बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इसका उद्घाटन किया जाएगा।

कोण्डागांव के वरिष्ठ साहित्यकार खेम वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोण्डागांव नगर की बसाहट जयस्तंभ चौक के आसपास मरारपारा से शुरू हुई थी। पुराना स्थल होने के चलते जयस्तंभ में ही कोण्डागांव की बसें रुका करती थी। जिसे बाद में नगरपालिका स्थापना के साथ बस स्टैंड का दर्जा भी प्राप्त हो गया। नगर का मुख्य हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में वाहनों की आवाजाही को व्यवस्थित करने के लिए वर्तमान में संचालित बस स्टैंड स्थल पर स्थानांतरित किया गया। तत्कालीन समय में मध्यप्रदेश शासन की राज्य परिवहन, यात्रियों को गिनती की बसों के साथ लाया और ले जाया करती थी।

अंतरराज्यीय बस स्टैंड आधुनिक परिवेश का समायोजन
नवीन बस स्टैंड वर्तमान में संचालित बस स्टैंड से लगभग 4 किमी की दूरी पर जगदलपुर - रायपुर नेशनल हाईवे 30 पर बनाया गया है। इस बस स्टैंड के निर्माण के दौरान आधुनिकता के समायोजन का विशेष ध्यान रखा गया है।
 
नगरपालिका के सीएमओ दिनेश डे ने बताया कि, वर्तमान में संचालित बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में संचालित बस स्टैंड की कमी से सीख लेते हुए, खूबियों को अपनाकर चिखलपुटी में लगभग बन चुके बस स्टैंड का रूपरेखा तैयार किया गया था। चिखलपुटी अंतरराज्यीय बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण किया गया है। इस यात्री प्रतीक्षालय में 9 कॉन्प्लेक्स दुकानें हैं, जिसमें टिकट काउंटर से लेकर अन्य तरह की दुकानें संचालित होंगी। 

 

इसी तरह कॉन्प्लेक्स के दोनों ओर खाद्य पदार्थ की सुविधा के लिए होटल और एक बड़ा रेस्टोरेंट का निर्माण भी करवाया गया हैं। इसी तर्ज पर ही पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर एटीएम, कैश के लिए एटीएम काउंटर, सुसज्जित लाइटिंग व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण इस कार्य योजना में शामिल है जो कि अब लगभग पूर्ण होने की ओर है। दुकान और रेस्टोरेंट का नीलामी के माध्यम से आबंटन किया जाएगा।

वर्तमान बस स्टैंड से 4 किमी दूर लेकिन हाईवे से सटकर बनाया, ऑटो रिक्शा लिए स्थल सुरक्षित
नगर पालिका से मिली जानकारी अनुसार, वर्तमान बस स्टैंड से नवनिर्मित नवीन अंतर राज्य बस स्टैंड लगभग 4 किमी दूर है। इस बस स्टैंड में आने-जाने की सुविधा शुगम हो इसके लिए नेशनल हाईवे 30 से सटाकर इसे बनाया गया है। पुराने बस स्टैंड में ऑटो रिक्शा और टैक्सी स्टैंड ना होने से अक्सर विवाद की स्थिति होती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए ऑटो रिक्शा टैक्सी स्टैंड निर्मित किया गया है। रात में हलटिंग करने वाले बसों को ध्यान में रखते हुए अंतर राज्य बस डिपो भी बस स्टैंड के साथ निर्मित किया गया है। जहां रात के समय यात्री बसें सुरक्षित तरीके से खड़ी हो सकेंगी।

इन मार्गों को मिलेगा सीधा लाभ
कोण्डागांव में बसों का संचालन करने वाले बस ऑपरेटरों के अनुसार कोण्डागांव के होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 सीधे तौर पर जगदलपुर और रायपुर को जोड़ती है। यदि जगदलपुर और रायपुर के अतिरिक्त चलने वाले वाहनों की बात की जाए तो नवीन बस स्टैंड का सीधा फायदा नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्र मर्दापाल, नारायणपुर, छोटेडोंगर समेत माकड़ी, विश्रामपुरी, बड़ेकनेरा से आने जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इसी तरह अंतर राज्य स्तर की बात करें तो ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत अन्य प्रांत को भी कोण्डागांव के चिखलपुटी अंतर राज्य बस स्टैंड का फायदा मिलने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news