कोण्डागांव

भूपेश सरकार से केन्द्र के समान 42 फीसदी महंगाई राहत की मांग
11-Jul-2023 9:24 PM
भूपेश सरकार से केन्द्र के समान 42 फीसदी महंगाई राहत की मांग

   पेंशनर्स महासंघ के देवेंद्र उपाध्यक्ष, परिमल  सचिव और लोकचंद कोषाध्यक्ष     

कोण्डागांव, 11 जुलाई।  पेंशनर्स महासंघ की बैठक संभागीय अध्यक्ष राम नारायण ताटी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इस बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, रायपुर के अध्यक्ष आर जी बोहरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
   
बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा कोंडागाँव के लिए एस के घाटोडे जिला अध्यक्ष के प्रस्ताव पर क्रमश: उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सग्गू, सचिव पद हेतु परिमल दास तथा कोषाध्यक्ष पद पर लोकचंद जैन सर्व सम्मति से नियुक्त किये गए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र नामदेव ने  मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 46(6) की विस्तार से जानकारी दिया तथा दोनों राज्यों के पेंशनरों को इस धारा से हो रही परेशानी से छुटकारा कैसे मिले इस पर अपनी बात रखी और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केन्द्र के समान 42? महंगाई राहत देने मे देरी पर आक्रोश जताते हुए तुरन्त केन्द्र के समान बकाया किस्त 9 फीसदी महंगाई राहत के आदेश जारी करने, छटवे वेतनमान का 36 महीने और सातवे वेतनमान का 27 महीने का रुके एरियर का भुगतान करने, सुप्रीम कोर्ट के 15.12.22 के निर्णय के परिपालन में जून व दिसम्बर में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ देने की मांग की और पेंशनरो को अपने हक की लडाई के लिए एकजुट होने का आव्हान किया. बैठक में प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, रायपुर के अध्यक्ष पं.आर जी बोहरे ने भी अपने विचार व्यक्त किया.

बैठक में आगामी 1 अगस्त को कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर होने वाली अनिश्चित कालीन हड़ताल को हर सम्भव सहयोग करने का निर्णय लिया गया।    बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला कोंडागाँव गठन के दौरान क्रमश: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष नीलकंठ शार्दूल, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामन्त्री ए के चेलक भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news