सरगुजा

भूमि मालिक के नाम की जगह ‘पटवारी जी नाम पढऩे में नहीं आ रहा है’ लिखा हुआ मिला
14-Jul-2023 8:19 PM
भूमि मालिक के नाम की जगह ‘पटवारी जी नाम पढऩे में नहीं आ रहा है’ लिखा हुआ मिला

अम्बिकापुर,14 जुलाई। सरगुजा जिले के मैनपाट में राजस्व विभाग के बी 1 के रिकॉर्ड में भूमि मालिक के नाम की जगह ‘पटवारी जी नाम पढऩे में नहीं आ रहा है’लिखा हुआ मिला। इस प्रकार का नाम मिलने से भूमि मालिक आश्चर्यचकित हो गया और उसने इसकी शिकायत राजस्व अधिकारियों से की है। 

जानकारी के मुताबिक मैनपाट तहसील अंतर्गत ग्राम खडग़ांव में एक ग्रामीण ने जब अपने भूमि का बी 1 रिकार्ड निकलवाया तो उसमें भूमि मालिक की नाम की जगह ‘पटवारी जी नाम पढऩे में नहीं आ रहा है’ लिखा हुआ मिला। यही नहीं जब भूमि स्वामी ने अपने खसरे के नक्शे की नकल निकलवाई तो उसमें भी भूमि मालिक की जगह यही शब्द लिखा था एवं पिता के नाम के स्थान पर नुल्ल लिखा हुआ था। अब यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है,  वहीं राजस्व अधिकारियों द्वारा मामला सामने आने पर उसमें सुधार की बात कही जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news