दन्तेवाड़ा

शाला प्रवेश उत्सव, बच्चों को पुस्तकें-गणवेश
14-Jul-2023 8:48 PM
शाला प्रवेश उत्सव, बच्चों को पुस्तकें-गणवेश

दंतेवाड़ा, 14 जुलाई। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव समारोह शुक्रवार को शिक्षा नगरी दरभंगा के ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को साइकिल वितरण भी किया गया।

एक माह तक चलने वाले शाला प्रवेश उत्सव के शुरुआती 10 दिनों के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित कर लगातार गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के अतिथियों में मुख्य अतिथि छविंद्र कर्मा, जनपद पंचायत गीदम अध्यक्ष अन्ति वेक, जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम, अन्य जनप्रतिनिधिगण नगर पंचायत गीदम अध्यक्ष साक्षी सुराना, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी और एपीसी राजेन्द्र पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

अतिथियों ने शाला प्रवेश उत्सव में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, जूता मोजा, स्कूल बैग प्रदान किया।  अतिथियों ने कहा कि ये नौनिहाल ही देश का भविष्य है। ये आज के बच्चे कल देश का भविष्य निश्चित करेंगे, इन्हें हमें  सही मार्गदर्शन प्रदान करना है। इसके पश्चात सुघर पढ़वैया अंतर्गत चयनित प्लेटिनम अवार्ड - प्राथमिक शाला पुजारी पारा बालपेट, गोल्ड अवार्ड- प्राथमिक शाला पोरोकमेली, सिल्वर अवार्ड - बालक प्राथमिक शाला आवराभाटा, जेईई, नीट, 12वीं बोर्ड, 10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही निशुल्क साइकिल योजनान्तर्गत साइकिल वितरण किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news