सुकमा

एस्मा लगाने के विरोध में संविदा कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा
14-Jul-2023 9:05 PM
एस्मा लगाने के विरोध में संविदा कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा

   रैली निकाल जताया आक्रोश, कहा हमारी मांग जायज   

सुकमा, 14 जुलाई। एस्मा लगाने के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक इस्तीफा का ज्ञापन सौंपा है। संघ के सदस्यों ने कहा कि हम लोग मेहनत कर रहे हैं, हमारी मांग जायज है और पुरानी भी है लेकिन राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम परिसर में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिलेभर के संविदा कर्मचारी एकत्रित हुए। वे अपनी मांगों को लेकर ये संघ 3 जुलाई से बेमुद्दत हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लिहाजा संघ के सदस्यों ने रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जहां जमकर नारेबाजी की और नियमतिकरण की मांग की। 

संघ ने अपनी मांगों का जिक्र करते हुए सामूहिक इस्तीफा मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा। संघ के सदस्यों ने बताया कि पिछले 15- 20 सालों से निरंतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन नौकरी से निकालने का भय, पारिवारिक सुरक्षा नहीं मिलने के कारण नियमितीकरण की मांग कर रहे हंै। हम लोग विषम परिस्थिति कोरोना काल में भी काम किया है। जबकि 14 फरवरी 2019 को मंच से घोषणा की गई थी, लेकिन  साढ़े चार साल बीत गए है। अब एस्मा लगाने का डर बता रहे हंै, इसलिए हम लोग सामूहिक इस्तीफा दिया है। हमारी मांगें जायज है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news