कोण्डागांव

ई/188 बटालियन ने चलाया पौधारोपण अभियान
14-Jul-2023 9:22 PM
ई/188 बटालियन ने चलाया पौधारोपण अभियान

कैंप परिसर में जवानों ने 500 प्रजाति के पौधे लगाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 14 जुलाई।
सीआरपीएफ की ई/188 बटालियन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र जोबा में पौधारोपण अभियान चलाया। स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कमान्डेंट-188 बटालियन भवेश चौधरी एंव द्वितीय कमान्डेंट निगुडे अशोक दशरथ के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर कम्पनी कमांडर निरी. / जीडी गंगा प्रसाद त्रिपाठी एंव 188 बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों के द्वारा कैंप परिसर के चारों तरफ पौधारोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के लगभग 500 पौधे लगाए गए। 

इस अवसर पर कमान्डेंट-188 बटा. ने पौधारोपरण के महत्व को समझाया तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रकृति का संक्षरण करने की शपथ दिलाई तथा वृक्ष ही जीवन का नारा दिया और बताया पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news