सुकमा

मंत्री लखमा ने की छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत
17-Jul-2023 6:33 PM
मंत्री लखमा ने की छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत

रस्साकशी में अफसरों पर भारी पड़े जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 17 जुलाई। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्य में छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढिय़ा तीज-त्यौहारों में लोगों की भागीदारी और इसे उत्साहपूर्वक मनाने के लिए शासन द्वारा अवकाश भी घोषित किए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर हमारे ग्रामीण इलाकों में प्रचलित खेल जो लुप्त हो रहे थे, उनको प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देने के लिए राज्य में पहली बार छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत की गई है। आज बस्तर बदल रहा है क्योंकि भूपेश सरकार विकास, विश्वास व सुरक्षा पर काम कर रही है। जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो रहा है।

जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि आज युवा पीढ़ी पुराने खेलों व रीति रिवाजों को भूलने लगी है, लेकिन हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल छतीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से युवाओं को पुराने खेलों से रूबरू करा रहे हैं, वहीं आज ओलंपिक में बुजुर्ग जीत रहे हंै।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगडिय़ा ओलंपिक के जरिये हमारी परम्पराओ को जिंदा रखने का काम कर रही है। आने वाली पीढ़ी पुराने खेलों के प्रति आकर्षित हो यह प्रयास किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम को करण देव ने संबोधित किया।  इस दौरान हरीश कवासी, राजू राम नाग, कलेक्टर हरिस एस, एसपी किरण चव्हाण समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रस्साकशी में जोर आजमाइश

कार्यक्रम के दौरान रस्साकशी खेल का आयोजन किया गया। जिसमें दो टीमें बनीं-एक में आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि व दूसरी टीम में कलेक्टर हरिस एस. के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम। दोनों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता हुई, उसमें जनप्रतिनिधियों की जीत हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news