मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मांगों को लेकर भाजपाईयों ने ज्ञापन सौंपा
19-Jul-2023 3:30 PM
मांगों को लेकर भाजपाईयों ने ज्ञापन सौंपा

20 को तालाबंदी व आंदोलन की चेतावनी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 19 जुलाई।
भाजपा खडग़वां मंडल ने तहसीलदार खडग़वां को 5 मांगों कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है, मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर 20 जुलाई को जनपद कार्यालय में तालाबंदी और खडग़वां अटल चौक में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

भाजपा खडग़वां मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू ने तहसीलदार खडग़वां को सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया है कि जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान काफी दिनों से लंबित है, जिनका भुगतान दो दिवस के भीतर किया जाए। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त खाद्यान्न योजना के तहत 05 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाना था, जो पिछले कई माह से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। जनपद क्षेत्र के उन सभी हितग्राहियों को उनका पिछला बकाया चावल इसी महिने प्रदान किया जाए। वहीं बीपीएल कार्ड धारकों को भी विगत दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है, उन्हें भी तत्काल राशन प्रदान किया जाए। ग्राम पंचायत मंगोरा के पटपरियापारा में 300 मीटर सीसी सडक़ निर्माण किए बगैर उसकी लागत राशि एक साल पहले आहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत किए एक माह बीतने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है, जिस हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल दोषियों पर कार्रवाई किया जाए। खडग़वां के स्टोन क्रेशर में एक आदिवासी युवक की मौत हुई, मामले में एफआईआर करने ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया था, जिस पर तत्काल स्टोन क्रेशर संचालक के उपर अपराध कायम हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख सहायता राशि प्रदान की जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मेरो में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत 18 लाख की लागत से हाईस्कूल से मुख्य मार्ग सडक़ के उपर सडक़ निर्माण की जांच कर कार्रवाई तत्काल किया जाए। भाजपा खडग़वां मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी उपरोक्त मांगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। मांगों के पूरा नहीं होने पर 20 जुलाई दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक जनपद में ताला बंदी और अटल चौक में चक्का जाम करने की बात भारतीय जनता पार्टी द्वारा कही गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news