सुकमा

तीन दिनों से बारिश, मलगेर-फूल नदी उफान पर, आवाजाही बंद, दर्जन गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूटा
19-Jul-2023 8:15 PM
तीन दिनों से बारिश, मलगेर-फूल नदी उफान पर, आवाजाही बंद, दर्जन गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूटा

कलेक्टर व एसपी पहुँचे कोंटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 19 जुलाई। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के नदी-नाले उफान पर हंै। जिले की मलगेर व फूल नदी का जलस्तर बढ़ गया है। करीब एक दर्जन गाँवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है, वहीं शबरी का जलस्तर बढ़ गया है। जायजा लेने के लिए कलेक्टर व एसपी कोण्टा पहुँचे।

जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय से लगी हुई फूल नदी उफान पर है। रेड्डीपाल जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। पुल के ऊपर से करीब 4 फ़ीट नदी का पानी बह रहा है। वहां तैनात जवान ने आवाजाही के लिए रोक लगा दी।

रेड्डीपाल समेत आधा दर्जन गाँव से सम्पर्क टूट चुका है। साप्ताहिक बाजार आए लोग घर जाने को इंतज़ार कर रहे हंै। वहीं नदी उस पार कई कर्मचारियों के घर हैं, जो काम से दफ्तर आए हुए थे, लेकिन अब पानी कम होगा तभी घर जा पाएंगे।

दूसरी और गादीरास के पास मलगेर नदी उफान पर है। थाने के सामने पुल पर नदी का पानी आ गया। जहां पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।

लिहाजा वहाँ आवगमन बंद कराने के लिए पुलिस को तैनात किया गया। गौरतलब है कि जिले में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है जिसके कारण नदी- नालों का जलस्तर बढ़ गया है।

गोदावरी व शबरी का बढ़ा जलस्तर

लगातार हो रही बारिश के कारण सीमावर्ती प्रदेश तेलंगाना में गोदावरी का जलस्तर बढ़ गया है। बताया जाता है कि गोदावरी का जलस्तर आधी रात तक 35 फ़ीट हो जाएगा। साथ ही आंध्रप्रदेश में निर्माणाधीन पोलावरम बांध का जलस्तर 28.22 मीटर हो गया है। ऐसे में शबरी का जलस्तर बढ़ जाएगा और बेक वाटर से परेशानी बढ़ सकती है।

कलेक्टर हरिस एस व एसपी किरण चव्हाण कोण्टा पहुँचे। वहाँ बाढ़ प्रभावित वार्डो का निरीक्षण किया। साथ ही बाढ़ से निपटने की तैयारी व राहत शिविरों का जायजा लिया। ताकि बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर लोग परेशान ना हो। वही अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हूए कहा की खतरे की पहली घंटी बजते ही प्रभावित इलाकों में चेतावनी जारी करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news