दन्तेवाड़ा

भाजपा का विधायक निवास घेराव आज
19-Jul-2023 9:31 PM
भाजपा का विधायक निवास घेराव आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 जुलाई।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां विपक्ष द्वारा तेज कर दी गई है। जन समस्याओं को लेकर भाजपा दंतेवाड़ा इकाई मोर्चा खोलने की तैयारी में है। इसी क्रम में भाजपा के जिला कार्यालय में विधायक निवास घेराव की रणनीति तैयार करने बैठक आयोजित की गई।

उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा में कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष रखने के लिए विधायक देवती कर्मा के निवास का गुरुवार को घेराव किया जाएगा। 

विधायक देवती कर्मा और छविंद्र कर्मा द्वारा जिले में संचालित निर्माण कार्यों में रेत की अवैध तस्करी की जा रही है। इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। इसी कड़ी में किसान न्याय योजना अंतर्गत वर्ष- 2021 की धान बोनस राशि को अविलंब भुगतान करने की मांग की गई है। जिले में मुख्य सडक़ जर्जर स्थिति में है। सडक़ को सुधारना बड़ा मुद्दा है। जिले में विद्युत व्यवस्था लचर तरीके से संचालित की जा रही है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस प्रदाय किया जाए। जल जीवन मिशन अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए जिससे ग्रामीणों को सुविधा पूर्वक पानी मिल सके। जिला खनिज निधि के  मद से संचालित निर्माण कार्य की जांच भी बड़ा मुद्दा है।

इस अवसर पर दंतेवाड़ा विधानसभा प्रभारी अरुण भदौरिया और जिला अध्यक्ष चेैतराम अटामी ने समीक्षा की। 

इस दौरान दुर्गा चौहान, नंदलाल मुड़ामी, मुकेश शर्मा, ओजस्वी मंडावी कमला नाग, सत्यजीत चौहान, अनोज भदौरिया सहित मंडल अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news