दन्तेवाड़ा

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का सत्यापन शुरू
24-Jul-2023 9:20 PM
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का सत्यापन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 जुलाई ।
छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सोमवार से गांव- गांव में परिवारों का सत्यापन का कार्य आरंभ हो गया है।

इस अभियान में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में दंतेवाड़ा जिले के सत्यापन लक्ष्य 13 हजार 16 दिया गया था। इसको लेकर रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीईओ, जिला मास्टर ट्रेनर्स सहित पटवारी, सचिव के अमले को सर्वे के दौरान भरी जाने वाली जानकारी से अवगत कराया गया। 

जिला पंचायत में प्रशिक्षण के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें परिवारों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह कोई नवीन सर्वे नहीं है बल्कि पूर्व में किये गये सर्वेक्षण का ही सत्यापन है।

 उन्होंने कहा कि सत्यापन दल आज दिए जा रहे प्रशिक्षण को गंभीरता के साथ पूर्ण करें और सत्यापन के दौरान भरी जाने वाली जानकारी को प्रपत्र एवं एप के माध्यम से अच्छी तरह से भरवाएं। 

उन्होंने कहा कि जिले में किये गये सर्वेक्षण कार्य के सत्यापन के लिए पूर्व में गठित दलों से कराया जाना है इसके साथ ही पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव भी इसमें सदस्य होंगे, सत्यापन दल को परिवारों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। 

इस आधार पर वह जानकारी का सत्यापन करेंगे। बैठक के दौरान सहायक संचालक पंचायत मिथिलेश किसान मुख्य रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news