सुकमा

नाबालिग आदिवासी छात्रा से रेप, पोटाकेबिन में पहली में पढ़ रही थी
25-Jul-2023 5:09 PM
नाबालिग आदिवासी छात्रा से रेप, पोटाकेबिन में पहली में पढ़ रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 25  जुलाई।
जिले के पोटाकेबिन में कक्षा पहली की छात्रा के साथ किसी अज्ञात द्वारा रेप का मामला सामने आया है। परिजनों के कहने पर अधीक्षिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। एसपी किरण चव्हाण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक टीम बनाकर जांच बिठा दी है। उधर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शनिवार देर रात करीब 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति पोटाकेबिन में घुसकर 6 साल की नाबालिग छात्रा के साथ रेप करने की शिकायत एर्राबोर थाने में दर्ज हुई। 
बताया जाता है कि पोटाकेबिन में रात को एक अज्ञात व्यक्ति भीतर प्रवेश कर सो रही 6 साल की छात्रा को कंधे पर उठाकर बाहर पोर्च में रेप किया। उसके बाद जैसे ही छात्रा ने चीख व चिल्लाई तो वो भाग गया। कुछ छात्रों ने दूर से भागते हुए देखा भी, साथ ही वहाँ रो रही पीडि़त छात्रा को अधीक्षिका के पास ले गए। लेकिन दूसरे दिन पीडि़ता में परिजन जब पहुँचे और अपनी बेटी से मिले तो उसने दर्द होना और चलने में दिक्कत होना बताया। उसके बाद परिजन डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने मामले को गंभीर बताया।

अधीक्षिका के साथ जाकर एर्राबोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी किरण चव्हाण ने एएसपी गौरव मंडल के नेतृव 8 सदस्यों की टीम बनाई और जांच के आदेश दिए। 

जल्द आरोपी को करें गिरफ्तार - समाज

सर्व आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई थी। एर्राबोर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए रामदेव बघेल ने बताया कि हमारी मांग है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार हो और अधिक्षका में खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। 

दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कारवाई

भाजपा के जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे व सीपीआई के महेश कुंजाम ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितना निंदा की जाए उतना कम है। हमारी मांग है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए व अधिक्षका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। 

बख्शे नहीं जाएंगे दोषी - हरीश कवासी

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि ऐसी गंदी हरकत करने वालो के खिलाफ कड़ी करवाई होनी चाहिए। मामला सामने आते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news