राजनांदगांव

भ्रष्टाचार का कीर्तिमान भूपेश सरकार ने बनाया-रमन
26-Jul-2023 2:25 PM
भ्रष्टाचार का कीर्तिमान भूपेश सरकार ने बनाया-रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जुलाई। भाजपा के प्रदेश आह्वान पर दक्षिण उत्तर एवं ग्रामीण मंडल द्वारा मंगलवार को भूपेश सरकार के  सडक़, पुलिया, स्कूल, अस्पताल, शराब, रेत, गौठान, चावल इत्यादि में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन करते कलेक्टोरेट का घेराव किया गया।

मंगलवार को दोपहर में महावीर चौक पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आहूत किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते कहा कि करोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 65 लाख गरीब परिवारों को नि:शुल्क चावल की व्यवस्था लगातार 28 माह तक कराई। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों की चिंता की, परंतु प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने गरीबों के चावल में भी डाका डाला।

डॉ. सिंह ने कहा कि 600 करोड़ रुपए का पीडीएस घोटाला भूपेश सरकार ने किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा में पूछे प्रश्न के उत्तर में गरीबों के चावल में से 65000 मीट्रिक टन चावल गायब पाए गए।

रैली के रूप में कलेक्टोरेट का घेराव

धरना कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ता आक्रोशित स्वर में रैली के रूप में निकले। मानव मंदिर चौक होते गुरुद्वारा चौक एवं वहां से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर पुलिस द्वारा बैरिकेट्स की व्यवस्था की गई थी, जिसे भाजपा महिला मोर्चाए युवा मोर्चा एवं सभी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश एवं जोश के साथ बैरिकेट्स पार किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news