राजनांदगांव

अगले सत्र से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदा जाएगा-मदन
26-Jul-2023 3:54 PM
अगले सत्र से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदा जाएगा-मदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जुलाई। संगठन की मंशानुरुप जिला किसान मोर्चा द्वारा किसान संग गोठ बात, उन्नत किसान सम्मान के कार्यक्रम के साथ ही डोंगरगांव विधानसभा में किसान रथ यात्रा जारी है। सोमवार को इसके तहत तकरीबन दर्जनभर गांव में रथ के साथ पहुंचे जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू,  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुयश नाहटा व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्राम भटगुना, खुर्सीपार और बडग़ांव-चारभांठा में सभाएं भी हुई।

ग्राम पेंडरवानी एक बड़ी सभा में प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामविलास साहू व अन्य अतिथियों ने रथ को रवाना किया था। किसान रथ यात्रा और सरकार की योजनाओं के प्रचार.प्रसार को लेकर ग्राम भटगुना, खुर्सीपार और बडग़ांव.चारभांठा में हुई सभा को संबोधित करते जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी और फसल का असल दाम देने का माद्दा कांग्रेस में ही था। इससे भी बड़ी बात यह कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घोषणा कर चुके हैं कि अगले सत्र से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदा जाएगा और किसानों को 2800 सौ रुपए का दाम मिलेगा। छत्तीसगढ़ में ये हर कोई जानता है कि भूपेश है तो भरोसा है। कांग्रेस ने जो कहा है वो किया है। किसान रथ ने सोमवार को डोंगरगांव विधानसभा के ग्राम खुज्जी,  करेठी,  बघमार,  नादिया,  खुर्सीपार,  परना,  बडग़ांव चारभांठा, बड़भूम, दर्री, बेंदरकट्टा में भ्रमण करते जनसंपर्क किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news