सुकमा

एनएच पर पहुंचा तालाब का पानी, कई घर व दुकानें जलमग्न
26-Jul-2023 7:24 PM
एनएच पर पहुंचा तालाब का पानी, कई घर व दुकानें जलमग्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 26 जुलाई। लगातार हो रही बारिश के चलते बांध व तालाब लबालब भर गए हैं और वहां का पानी एनएच 30 पर आ गया, जिसके कारण कई घर व दुकानें जलमग्न हो गई। पटनम पारा में अचानक आए पानी ने संभलने का मौका तक नहीं दिया और देखते ही देखते पूरी सडक़ जलमग्न हो गई। हालांकि प्रशासन लगातार पानी निकासी को लेकर प्रयास करता रहा।

अचानक सुबह 6 बजे नगर पालिका के पटनम पारा में बहने वाले नाले का पानी सडक़ पर आना शुरू हुआ। किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि नाले का पानी इतना बढ़ जाएगा और 10 बजे तक पूरी सडक़ करीब 300 मीटर तक जलमग्न हो गई। आसपास घरों के भीतर पानी घुस गया, कई दुकानें जलमग्न हो गई।

पुलिस प्रशासन ने आवागमन के लिए एक साइड को बंद कर दिया। पानी की निकासी के लिए प्रयास किया जा रहा। लेकिन शबरी का जलस्तर बढऩे के कारण नाले का पानी नदी में नहीं जा रहा, जिसके कारण पानी ज्यादा फैल रहा है।

तालाब भरने से पैदा हुई स्थित

जिला मुख्यालय के कोटिगुड़ा इलाके में बने तालाब लबालब भर गए है। बारिश के कारण पानी जलाशय के ऊपर से बहने लगा और एनएच 30 पर स्थित पटनम पारा पहुँच गया। देखते ही देखते सडक़ का एक हिस्सा पानी में डूब गया। भाजपा कार्यलय समेत आधा दर्जन घर व दुकानों की दहलीज तक पानी पहुँच गया।

जेसीबी की मदद तोड़ा गया डिवाइडर

तालाब का पानी सडक़ के एक हिस्से में भर गया, जिसके कारण आवागमन के लिए एक साइड को खोला गया, वहीं पानी निकासी के लिए डिवाइडर को तोड़ा गया। जिसके बाद पानी नाले के माध्यम से निकल गया। करीब दोपहर 12 बजे हालत सामान्य हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news