सुकमा

छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार करने वाली घटना-रंजना
26-Jul-2023 8:06 PM
छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार करने वाली घटना-रंजना

भाजपा का दल पहुँचा आवासीय पोटाकेबिन, अधीक्षिका के खिलाफ एफआईआर की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा़, 26  जुलाई।
जिले के आवासीय पोटाकेबिन में 6 वर्षीय नाबालिगके साथ रेप को लेकर भाजपा द्वारा गठित टीम एर्राबोर पहुँची। वहाँ दल ने पोटाकेबिन का जायजा लिया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। दल प्रमुख रंजना साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार करने वाली घटना बताई और आरोपियों को जल्द पकडऩे व अधीक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

ज्ञात हो कि आवासीय पोटाकेबिन स्कूल में बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आने के बाद डीईओ ने यहां की अधीक्षिका और सहायक अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है। पोटाकेबिन में नाबालिगके साथ हुए रेप  के बाद भाजपा ने एक दल गठित किया था। जिसमें धमतरी विधायक रंजना साहू, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत, पूर्व कैबिनेट मंत्रीलता उसेंडी, ओजस्वी मंडावी व सुधीर पांडे को जांच दल के रूप में भेजा। ये टीम एराबोर पहुँची, जहां पोटाकेबिन परिसर में घटना स्थल का निरीक्षण किया, वहीं उसके बाद घटनाक्रम की जानकारी ली।


 
 दूसरी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएच 30 को जाम कर नारेबाजी की। बाहर निकलकर धमतरी विधायक  रंजना साहू ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है लेकिन अधीक्षिका की लापरवाही नजर आ रही है। परिसर में कैमरे लगे है लेकिन काम नहीं कर रहे हंै और घटना को छुपाने की कोशिश की गई इसलिए अधीक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। 

वहीं शालिनी राजपूत ने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द दोषियों को पकडक़र कड़ी सजा दे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनवर्ती ना हो, यहाँ सरकार नाम की चीज नहीं है। शासन-प्रशासन मामले को छुपाने की कोशिश कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news