राजनांदगांव

नांदगांव रेंज के नए आईजी भगत सोमवार को करेंगे पदभार ग्रहण
28-Jul-2023 12:14 PM
नांदगांव रेंज के नए आईजी भगत सोमवार को करेंगे पदभार ग्रहण

 2005 बैच के आईपीएस राहुल रेंज के पहले आईजी  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल में अहम निर्णय लेते राजनांदगांव को डीआईजी रेंज से अपग्रेड करते आईजी रेंज में बदल दिया है। 2005 बैच के आईपीएस राहुल भगत बतौर रेंज के पहले आईजी होंगे। बीती रात को चुनावी   समीकरण के चलते एक प्रशासनिक बदलाव करते सरकार ने राजनांदगांव में आईजी की तैनाती के आदेश जारी किए।

बताया जा रहा है कि भगत की पुलिस महकमे में काबिल अफसरों में गिनती होती है। वह नारायणपुर, कांकेर, रायगढ़ और कवर्धा में पुलिस कप्तान रहे हैं। इसके अलावा लंबे समय तक वह नक्सल मोर्चे में तैनात एसटीएफ के एसपी भी रहे। भगत प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे। वह इस्पात मंत्रालय और रोजगार मंत्रालय में लगभग 7 साल पदस्थ रहे। लगभग दो माह पूर्व छत्तीसगढ़ में वह वापस लौटे, तब से उन्हें मैदानी में क्षेत्र में तैनात करने की चर्चा चल रही थी। राजनांदगांव को आईजी रेंज बनाने की चर्चा उस समय बलवती हुई, जब मोहला-मानपुर और खैरागढ़ नए जिले के रूप में अस्तित्व में आए। इसी के मद्देनजर सरकार ने 4 जिलों का एक रेंज बनाते हुए  भगत को आईजी नियुक्त किया।

'छत्तीसगढ़' से संक्षिप्त चर्चा करते श्री भगत ने कहा कि अगले सोमवार को वह विधिवत रूप से चार्ज लेंगे। उन्होंने कहा कि आईजी के तौर पर वह रेंंज में बेहतर पुलिसिंग के साथ जनता के बीच कार्य करेंगे। बताया जा रहा है कि भगत को नक्सल क्षेत्रों में बेहतर कार्यानुभव है। वहीं सख्त पुलिसिंग के साथ आम लोगां से संवाद बनाने पर भी वह जोर देते हैं। अगले सप्ताह सोमवार को उनके पदभार ग्रहण करने की संभावना के चलते डीआईजी बंगले को आईजी निवास के रूप में तैयार किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news