राजनांदगांव

कोतवाली निरीक्षक साहू का बस्तर तबादला आदेश रद्द
28-Jul-2023 1:26 PM
कोतवाली निरीक्षक साहू का बस्तर तबादला आदेश रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
कोतवाली निरीक्षक एमन साहू का बस्तर तबादले का पूर्व आदेश में संशोधन करते पुलिस हेडक्वार्टर ने उन्हें यथावत राजनांदगांव जिले में ही तैनात रखा है। 

लगभग डेढ़ माह पूर्व एकाएक थोक के भाव में निरीक्षकों के तबादला सूची में साहू को बस्तर पदस्थ कर दिया गया था। जबकि एमन साहू को बस्तर से लगभग 12 साल बाद मैदानी क्षेत्र में  स्थानांतरित किया गया था। बस्तर से राजनांदगांव पदस्थ  हुए साहू को डोंगरगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया। उसके बाद उन्हें कोतवाली का जिम्मा दिया गया। सुकमा और बस्तर जैसे चुनौतीपूर्ण नक्सल क्षेत्रों में एक दशक से ज्यादा सेवाएं देने के बाद मैदानी क्षेत्र में लौटे साहू ने विशिष्ट कार्यशैली से अपनी एक पहचान बनाई। पीएचक्यू में उन्हें अचानक बस्तर पदस्थ किया गया।  

बताया जाता है कि स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद साहू ने डीजीपी समेत अन्य आला नेताओं से भेंट कर तबादला रद्द करने की गुजारिश की। पुलिस अफसरों ने भी पूरी संवेदना के साथ विचार करते साहू के बस्तर तबादला आदेश को रद्द कर दिया। अब वह कोतवाली प्रभारी के रूप में नियमित रूप से काम करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news