सुकमा

शिवजी की आरती व मां रामारामिन की आराधना के साथ शुरू हुआ सावन मिलन कार्यक्रम
29-Jul-2023 9:46 PM
शिवजी की आरती व मां रामारामिन की आराधना के साथ शुरू हुआ सावन मिलन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 29 जुलाई।
सावन मास के पावन अवसर पर रामाराम में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन शीतल हरीश कवासी द्वारा किया गया, जिसमें जिले भर से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। 

कार्यक्रम की शुरुवात शंकर भगवान, मां चिटपिटीन माता व मां दुर्गा की आरती के साथ हुई सभी ने मिलकर सामूहिक आरती की और जिले की खुशियाली व समृद्धि की कामना की ।उसके बाद सावन झूला में सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम का ड्रेस कोड भी सावन के हरियाली के तर्ज पर निर्धारित था और पूरे आयोजन स्थल को भी सावन के हिसाब से तैयार किया गया था। वहीं कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। भक्तिमय गानों पर ग्रुप डांस भी कार्यक्रम में किया गया। आप को बता दे कि पिछले साल भी यह आयोजन हुआ था। इस बार यह आयोजन रामाराम में किया गया जिसमें शामिल होकर महिलाए काफी खुश नजर आई। 

कार्यक्रम में भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। अंतिम में सभी महिलाओं ने एक साथ बैठकर भोजन किया। कार्यक्रम के लिए सभी महिलाओं ने आयोजक श्रीमती शीतल कवासी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सावन में इस तरह का आयोजन कराकर हम सभी महिलाओं को एक साथ मिलकर उत्सव मनाने का मौका मिला यह हमारे लिए कभी न भूलने वाला पल हैं। 

सावन मास में सावन झूला खास महत्व रखता हैं इसके लिए खास व्यवस्था कार्यक्रम में की गई थी। वहीं मां दुर्गा की आरती के पश्चात आयोजक शीतल कवासी द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को सुहाग की सामाग्री वितरित की। सभी महिलाओं ने पूजा अर्चना करके अपने पति के लंबी उम्र की प्रार्थना की।

सावन के महीने का प्रकृति से भी गहरा संबंध है, क्योंकि इस माह में वर्षा ऋतु होने से संपूर्ण धरती बारिश से हरी-भरी हो जाती है। हमारे किसान भी अच्छी बारिश का इंतजार करते हैं इसलिए यह माह हमारे लिए कोई उत्सव से कम नहीं हैं। जिले की सुख समृद्धि व महिलाओं के अमर सुहागन की कामना के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news