दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली ने किसानों की आय वृद्धि के लिए दिए फलदार पौधे
31-Jul-2023 3:32 PM
एनएमडीसी बचेली ने किसानों  की आय  वृद्धि के  लिए दिए फलदार पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जुलाई।
पिछले कुछ वर्षों से एनएमडीसी बचेली अपने सीएसआर विभाग द्वारा स्थानीय किसानों की आय वृद्धि के लिए अनेक योजनाएं चलाती आ रही है। इसी कड़ी में हाल ही में एनएमडीसी, बचेली द्वारा 17 गांवों में किसानों को फलदायक पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसमें आम, मुनगा, कटहल इत्यादि शामिल हैं। 

पौधों को दंतेवाड़ा जिले के 17 गांवों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।  इस योजना का क्रियान्वयन एनएमडीसी, बचेली  के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वरलु के मार्गदर्शन से किया जा रहा है। इस योजना का आरंभ महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मेंद्र आचार्य के द्वारा स्थानीय किसानों को पौधों का वितरण करके किया गया।  जिसमें अन्य किसानों ने इस योजना से हो रहे लाभ की जानकारी महाप्रबंधक (कार्मिक) ने दी।

उल्लेखनीय है कि पिछले 4 वर्षों से इस योजना के तहत पैदावार कर किसानों ने अपनी आय में वृद्धि होने का प्रमाण दिया है, जिसके फलस्वरूप आज इन पौधों की मांग इस दंतेवाड़ा क्षेत्र में निरंतर बढ़ती जा रही है। सभी स्थानीय किसानों ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए एनएमडीसी, बचेली को धन्यवाद दिया तथा यह अपेक्षा जताई कि उन्हें भविष्य में ऐसी कई योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news