दन्तेवाड़ा

आवारा मवेशियों को गौठान भेजा, मवेशी मालिकों पर जुर्माना
01-Aug-2023 3:19 PM
आवारा मवेशियों को गौठान भेजा, मवेशी मालिकों पर जुर्माना

दंतेवाड़ा, 1 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा जिले में में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नया तरीका अपनाया गया है। इसी कड़ी में आवारा मवेशियों को पकडक़र शहरी गौठान में रखा जा रहा है। शहर के मुख्य मार्ग पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकडक़र आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

लगातार तीसरे दिन नगर पालिका द्वारा कार्यवाही कर शहर के आवंराभाटा, जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड एवं बैंक चौक में कब्जा जमाये आवारा मवेशियों को पकडक़र शहरी गौठान दंतेवाड़ा में रखा गया। 

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवारा पशुओं को टैग और रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं। रेडियम बेल्ट अंधेरे में लाइट पडऩे पर दूर से ही चमकता है। पशुओं में इसे लगाने से वाहन चालक दूर से जानवरों को देख पाते हैं और अपने वाहन तथा जानवरों को बचा सकते हैं। इससे रात में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया ने बताया कि लगातार तीन दिनों से की गई कार्रवाई में नगर पालिका अमला ने अब तक 50 आवारा पशुओं को सडक़ से उठाकर गौठान पहुंचाया है, साथ ही मवेशियों को छोडऩे के लिए 7 मवेशी मालिकों से 42 सौ रुपये अर्थदंड वसूला गया। नगर पालिका दंतेवाड़ा ने समस्त मवेशी मालिकों से अपील की है कि मवेशियों को सडक़ों पर आवारा न छोड़े जिससे लोगों को तथा मवेशियों को दुर्घटना से बचाया जा सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news