दन्तेवाड़ा

मतदाता जागरूकता से बढ़ेगी मतदान दर
01-Aug-2023 3:20 PM
मतदाता जागरूकता से बढ़ेगी मतदान दर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अगस्त ।
आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान दर को बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर मतदाता जागरूकता केंद्र बनाया गया है। जिसमें कार्यालय परिसर में आने वाले लोगों को मतदाता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के तहत ईवीएम/वीवीपैट के प्रति आम जनता में जागरूकता लाया जा रहा है विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर ग्रामीण एवं आमजनों को वोट डालने का महत्व के बारे में बताया जा रहा है। मतदाता जागरूकता केंद्र में मतदाताओं को वोट देने की प्रक्रिया को बारीकी से समझाकर सिखाया जा रहा है। 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाता भी मतदान की प्रक्रिया से जागरूक हो रहे हैं। जिससे पहली बार मतदान में शामिल होने वाले युवा अपनी एक-एक मत का महत्व समझते हुए अपनी सहभागिता दिखाएंगे। आमजन जागरूकता केन्द्र में उत्साह दिखाते हुए लगे वोटर सेल्फी जोन में फोटो भी ले रहें है। 

मतदाता जागरूकता से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसके  लिए मतदाता सूची में सभी लोगों का नाम शामिल हो, इसे लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news