महासमुन्द

महासमुंद के रास्ते 37 लाख का गांजा एमपी ले जाते 2 हिरासत में
03-Aug-2023 3:19 PM
महासमुंद के रास्ते 37 लाख का गांजा  एमपी ले जाते 2 हिरासत में

साइबर सेल सिंघोड़ा पुलिस की कार्रवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अगस्त।
साइबर सेल व सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने गांजा तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े सैंतीस लाख का गांजा बरामद किया है। टीम ने गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ  एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप एक सफेद रंग के एक कार में महासमुंद रायपुर होते हुये मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने साइबर सेल और सिंघोड़ा थाने की टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। दोनों टीमों ने एन एच 53 ग्राम रेहटीखोल टोल नाके के पास चौकसी शुरू की और ओडिशा की तरफ  से आ रही सफेद कार को रोका। कार रोकरते ही उसमें सवार दो लोगों ने भागने की कोशिश की। जिसे थोड़ी दूर जाकर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम पता चेतनपुर थाना नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश निवासी समीर शेख (25) तथा आजादपुरा बिरलाग्राम मस्जिद के पास उज्जैन मुज्जफ र हुसैन (34) बताया। 

पुलिस की जब टीम ने वाहन की तकाशी ली तो वाहन के पीछे सीट व डिक्की से 150 नग पैकेट में कुल 150 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत 37 लाख 50 हजार आंकी गई है। गांजे के साथ पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त कार कीमती लगभग 5 लाख रुपए को भी बरामद किया है। आरोपियों ने बयान दिया कि यह गांजा ओडिशा से खरीदकर मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जा रहे थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news