राजनांदगांव

रायपुर रिफर प्रसूता ने रास्ते में तोड़ा दम
04-Aug-2023 12:10 PM
रायपुर रिफर प्रसूता ने रास्ते में तोड़ा दम

 नांदगांव मेडिकल कॉलेज से रिफर गर्भवती महिला की दुर्ग के आगे पहुंचते ही हुई मौत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एक प्रसूता महिला ने स्थिति खराब होने के बाद रायपुर रिफर होने पर रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्ग शहर से आगे निकलते ही प्रसूता महिला की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने स्थानीय स्तर पर उपचार करने के बावजूद हालात ठीक नहीं होने पर रायपुर रिफर कर दिया। परिजन बिगड़ी हालत में प्रसूता को रायपुर एम्बुलेंस से ले जा रहे थे, उसी दौरान बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ ब्लॉक के हरनसिंगी की रहने वाली 26 साल की तुलीसा को पहले डोंगरगढ़ में भर्ती किया गया। वहां उचित सुविधा   नहीं होने के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में भी उसकी बिगड़ती स्थिति को देखकर रायपुर रिफर कर दिया गया। परिवार के सदस्य एम्बुलेंस से प्रसूता को रायपुर ले जाने निकले। दुर्ग शहर के आगे  पहुंचने पर प्रसूता की जान चली गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाहीपूर्वक रवैया अपनाने पर मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ की कमी होना भी प्रसूता के उचित उपचार में बाधा बनी। कई चिकित्सक निजी काम के चलते अवकाश पर हैं। वहीं एक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मातृत्व छुट्टी पर चली गई है। सीनियर डॉक्टर नौकरी छोड़ चुके जूनियरों की वजह से परेशान हैं। वहीं कई सीनियर चिकित्सक अन्यत्र पदस्थ हो गए हैं। यही कारण है कि मेडिकल कॉलेज में उचित उपचार की उम्मीद पाले मरीजों और परिजनों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news