राजनांदगांव

बापूटोला के टूटे नहर का मुआयना करने पहुंची विधायक
04-Aug-2023 3:53 PM
बापूटोला के टूटे नहर का मुआयना करने पहुंची विधायक

मरम्मत एवं प्रभावितों को मुआवजा का दिलाया भरोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम बापूटोला एवं बिसाहूटोला के मध्य स्थित नहर का एक हिस्सा बह जाने से दो किसानों को तकरीबन तीन एकड़ की धान की फसल बर्बाद हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक छन्नी साहू ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने निराश किसानों को हर संभव मदद दिलाने का वायदा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर इस संदर्भ में निर्देशित भी किया।

गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार से लगातार जारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ग्राम पंचायत बापूटोला एवं बिसाहूटोला के मध्य स्थित नहर में भी पानी का प्रवाह काफी तेज था। गुरुवार सुबह नहर का एक हिस्सा बह गया। नहर से सटे खेतों में मिट्टी और पानी भर गया। इसके चलते प्रभावित हिस्से में लगी धान की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है।

नहर के बह जाने से खेदूराम पॉल सहित दो किसानों के खेत का कुल 3 एकड़ का हिस्सा प्रभावित हुआ है। विधायक श्रीमती साहू ने मौके पर पहुंचकर जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री मंसूरी को मौके पर ही बुलाकर स्थिति का अवलोकन कर किसानों को समुचित सहायता उपलब्ध करवाने और नहर की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार से भी चर्चा कर उन्होंने मुआवजा प्रकरण तैयार करने कहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। तकरीबन 3 एकड़ की खेती बर्बाद होना किसानों के लिए बड़ी पीड़ा का विषय है।

इस दौरान रितेश जैन, राहुल तिवारी, चंदू साहू, महेंद्र पाल, हीरामन पाल, अमित अग्रवाल, सकील कुरैशी, भावेश सिन्हा, मनेश पाल, खेदूराम पाल, रामु पाल, लीलान्तक पाल, रेखु साहू, योगेश पटेल, कार्तिक पटेल, ललित पटेल, कुंवरसिंग पाल, नरेंद्र पाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news