सुकमा

चुनाव से पहले सीपीआई को झटका
06-Aug-2023 4:04 PM
चुनाव से पहले सीपीआई को झटका

3 दर्जन कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रवेश 

लखमा ने गमछा पहनाकर किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 6 अगस्त।
चुनाव से पहले सीपीआई को तगड़ा झटका उस वक्त लगा, जब तीन दर्जन कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी में ज्वानिंग ली, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।

क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर तीन दर्जन लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश करने की इच्छा जाहिर की।  मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए योजनाओं को लागू किया और जिले के विकास में कोई कमी नही रखी इसलिए लोग कांग्रेस पार्टी से जुडऩा चाहते हैं।

सोमवार को जिले के मानकापाल पहुँचे मंत्री कवासी लखमा का आम जनता ने जोरदार स्वागत किया। गाँव मे 100 सीटर आश्रम भवन, सडक़ व पुलियों के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो को देखते हूए मानकापाल व गुफडी के करीब 40 लोगों ने कांग्रेस पार्टी में ज्वानिंग करने की इच्छा जाहिर की। 

उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीति व सरकार के काम-काज से खुशी जाहिर की। जिसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने सभी को गमछा पहनाकर स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी में प्रवेश दिलाया। गौरतलब है कि ये इलाका सीपीआई का गढ़ माना जाता है लेकिन लगातार क्षेत्र के विकास से लोग प्रभावित हो रहे है और कांग्रेस पार्टी से जुडऩा चाहते है और लगातार जुड़ रहे है।  इस दौरान महेश्वरी बघेल, बोड्डू राजा, गीता कवासी समेत कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news