सुकमा

तहसील बनने से लोगों का समय व पैसा दोनों बचेगा- लखमा
06-Aug-2023 7:52 PM
तहसील बनने से लोगों का समय व पैसा दोनों बचेगा- लखमा

गादीरास तहसील कार्यालय का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 6 अगस्त।
कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार में आमजन के लिए कोई काम नही हुआ है। जाति, जन्म प्रमाण पत्र व आय के लिए लोगों को सुकमा चक्कर निकालने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गादीरास तहसील में आय, जाती व जन्मप्रमाण पत्र बनेगे लोगो का पैसा व समय दोनों बचेगा।

शनिवार को जिले के गादीरास स्थित तहसील कार्यालय का उद्घाटन मंत्री कवासी लखमा ने फीता काटकर किया। साथ ही मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पहले लोगों को आय, जाति व जन्म प्रमाण पत्र के लिए सुकमा के चक्कर निकालना पड़ता था। पैसो व समय खर्च होने के बावजूद समय पर नहीं बनता था। लेकिन भूपेश सरकार ने आमजन को ध्यान में रखते हुए गादीरास तहसील बनाया और आज यहां भवन बनकर तैयार हो गया है। अब यहाँ के लोगों का काम समय पर पूरा होगा। उसके बाद मानकापाल पहुँचे, जहां 100 सीटर भवन का भूमिपूजन किया। साथ ही 12 किलोमीटर सडक़ का भूमिपूजन किया।  

इस दौरान हरीश कवासी, महेश्वरी बघेल, बोड्डू राजा, अदम्मा मरकाम, आयशा हुसैन, गीता कवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news