बीजापुर

इंद्रावती में नाव पलटने से बहे ग्रामीण की तलाश जारी
07-Aug-2023 9:48 PM
इंद्रावती में नाव पलटने से बहे  ग्रामीण की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 अगस्त। शनिवार को इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट में नाव पलटने से बहे मंगलू पोडियामी को ढूंढने राजस्व व नगर सेना की टीम 62 घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है, लेकिन लापता मंगलू का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट से मंगलनार तक 25 किलो के दायरे में रेस्क्यू टीम मंगलू को ढूंढने तलाशी अभियान चला रही हैं। 

सोमवार को एसडीएम उत्तम सिंह पंचारी व तहसीलदार मोहन साहू निलकोंडा घाट पहुंचे। अफसरों ने दिनभर घाट में रुककर राजस्व व नगर सेना की टीम द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली।  ज्ञात हो कि कि शनिवार को पल्लेवाया के रहने वाले ग्रामीण मंगलू पोडियामी व अन्य छह ग्रामीण तुमनार साप्ताहिक बाजार  आने के लिए इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट को नाव से पार कर रहे थे। इसी बीच सुबह 11 से 12 बजे के दरमियान नदी के तेज बहाव से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार छह ग्रामीण जैसे तैसे तैरकर अपनी जान बचा पाने में कामयाब हो गए। लेकिन मंगलू पोडियामी नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। 

राजस्व व नगर सेना की टीम लापता ग्रामीण को ढूंढने पिछले 62 घंटों से रेस्क्यू के काम में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक लापता ग्रामीण का कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं। 
भैरमगढ़ तहसीलदार मोहन सोनी ने बताया कि नगर सेना व राजस्व की टीम हाई डेनसिटी बोर्ड से छह छह की टीम में इंद्रावती नदी के 25 किलो मीटर के दायरे तक लापता ग्रामीण मंगलू को ढूंढने के ऑपरेशन चला रही हैं। 

उन्होंने बताया कि सोमवार को भी एसडीएम की मौजूदगी में रेस्क्यू टीम मंगनार तक जाकर आई है। देर शाम तक ग्रामीण का कुछ पता नहीं चल सका था।  तहसीलदार साहू ने  बताया कि मंगलवार सुबह से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन लांच किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news