दन्तेवाड़ा

12 व 13 को विशेष शिविरों का आयोजन
11-Aug-2023 8:58 PM
12 व 13 को विशेष शिविरों का आयोजन

दंतेवाड़ा, 11 अगस्त । फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक  अगस्त 2023 कार्यक्रम अनुसार 2  से 31 अगस्त  तक प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सूची में नाम जोडऩे, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया जाना है। उक्त दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि के मध्य 12 अगस्त (शनिवार) और 13 अगस्त (रविवार) को विशेष शिविर आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

 उक्त विशेष शिविर तिथियों में बी.एल.ओ.,अभिहित अधिकारियों को मतदाता सूची एवं फार्म-6 (नाम जोडऩे), फार्म-7 (नाम विलोपन), फार्म-8 (नाम, लिंग, उम्र, पता में संशोधन, स्थानांतरण) में दावा-आपत्ति संबंधी कार्य करेंगे तथा सुपरवाईजरों के द्वारा मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ.,अभिहित अधिकारी की उपस्थिति एवं दावा-आपत्ति संबंधी कार्य का निरीक्षण करेगें। संभाग बस्तर जगदलपुर एवं रोल आर्जव, जगदलपुर एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दन्तेवाड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, दंतेवाड़ा एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दंतेवाड़ा द्वारा मतदान केन्द्रवार निरीक्षण किया जावेगा।  इसके अतिरिक्त शिविर में मतदाता सूची का वाचन, शिविर में उपस्थित आम नागरिकों को निर्वाचन शपथ, नव-विवाहिताओं एवं वृद्धजनों, दिव्यांगजनों का सम्मान, जैसे कार्य भी किए जाएंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news