दन्तेवाड़ा

मतदाता जागरूकता अभियान
11-Aug-2023 9:04 PM
मतदाता जागरूकता अभियान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 अगस्त।
दंतेवाड़ा जिले के बारसूर तहसील अंतर्गत कासोली ग्राम में 11 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय कार्यक्रम अंतर्गत महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की महिलायें, गर्भवती तथा शिशुवती मातायें, किशोरी बालिकायें उपस्थित थे। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी गई एवं गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों को मतदान हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत समस्त उपस्थित ग्रामवासियों को मतदान हेतु ई0वी0 एम0 मशीन को उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री वरुण सिंह नागेश के मार्गदर्शन में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आभा गुरुद्वान, परियोजना अधिकारी नरेश भोई एवं महिला संरक्षण अधिकारी मनीषा ठाकुर साथ ही स्वीप की सम्पूर्ण टीप उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news