कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 अगस्त। निजी अस्पताल में पर्स लूटने वाले नाबालिग समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार धुर्वे ग्राम पेण्ड्री, थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा ने 15 अगस्त को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके दादाजी का स्वास्थ्य खराब होने से स्नेहा क्लीनिक रेवाबंध तालाब के पास भर्ती है जिसका यह देखरेख कर रहा है। दिनांक 15 अगस्त की शाम 6.30 बजे के आस-पास अस्पताल से निकलकर पीछे रेवाबंध तालाब के गार्डन में बैठा था, उसी समय तीन लडक़े इसके पास आकर इसका नाम पता पूछे तो यह अपने दादाजी का इलाज कराने आना कहने पर तीनों लडक़े इसे अपना मोबाईल और जेब में जितना पैसा रखे हो उसे देने बोले तो यह उसे मना किया तो उसका पर्स लूटकर भाग गये।
पर्स में नगद 7,000 रूपये एटीएम कार्ड, एसबीआई, केनरा बैंक, आरसी बुक मोटर सायकल सायकल आरसी बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड है।
कवर्धा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कवर्धा में धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दीपक साहू (19 वर्ष), सुरवीर मरकाम (20 वर्ष) एवं एक नाबालिग को 16 अगस्त को गिरफ्तार कर उससे लूट की सामग्री बरामद किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा।
प्रकरण के आरोपी दीपक साहू का पूछताछ में थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक-230 धारा 457, 380 भादवि में संलिप्ता पायी गई।