सुकमा

आजादी के बाद नक्सल इलाके के गांवों में पहली बार पहुँचे मंत्री
18-Aug-2023 8:50 PM
आजादी के बाद नक्सल इलाके के गांवों में पहली बार पहुँचे मंत्री

दुपहिया पर सवार होकर पहुँचे लखमा, कहा- सडक़ बनने से गाँव होगा विकसित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 18 अगस्त। आजादी के बाद कोई मंत्री जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के गाँवों में पहुँचा। मंत्री कवासी लखमा दुपहिया पर सवार होकर कोण्टा ब्लाक के घोर नक्सल प्रभावित रामराम व पिडमेल इलाके में पहुँचे,  जहां लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही गाँव में स्कूल भवन का शिलान्यास किया।

जिले के कोण्टा ब्लॉक का रामाराम, पिडमेल व करिगुंडम गाँव जो कि घोर नक्सल प्रभावित है, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा दुपहिया पर सवार होकर पहुँचे। रामाराम व पिडमेल गाँव में ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि गाँव में जब तक सडक़ नहीं पहुँचेगी, तब तक विकास नहीं होगा। इसलिए इन इलाकों में सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है आप लोग सहयोग दें। क्योंकि सडक़ बनने के बाद यहां बिजली, पानी, सरकारी योजनाएं आएगी। यहां के लोग ऑटो, दुकानें खोलेंगे रोजगार बढेंग़े। हमारी सरकार इन इलाकों में विकास कार्य पहुंचाने का काम कर रही है। ताकि यहाँ के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान एसपी किरण चव्हाण, बोड्डू राजा, सुन्नेम नागेश, माड़वी देवा मौजूद रहे।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने कहा कि मैं आम जनता के लिए हमेशा लड़ा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 साल में स्कूलें बंद कर दी गई थी, जिसे फिर से गाँवों में खुलाया गया। आज बस्तर बदल रहा है।

 गाँवों में शासन की योजना पहुँच रही है। लोगों की समस्या दूर हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news