कवर्धा

केबिनेट मंत्री अकबर ने ग्रामीणों से की भेंट मुलाकात
20-Aug-2023 4:18 PM
केबिनेट मंत्री अकबर ने ग्रामीणों से की भेंट मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 अगस्त।
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोटीयारी, भलुचुआ, भंडारपुर और रहंगी गांव पहुंचे। मंत्री श्री अकबर ने ग्राम मोटीयारी में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात के पहले महामाया और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ली। इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर किसानों, युवाओं और महिलाओं से चर्चा कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने जमीन पर बैठकर ग्रामीण, किसान, युवा, महिलाओं और बुजुर्गों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं से हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाओं का फीडबैक भी लिया। मंत्री श्री अकबर ने ग्राम मोटीयारी में सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख रुपए की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को राशन कार्ड का वितरण किया कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने अपने वायदा पूरा किया है। सरकार बनने के बाद पहला काम किसानों का कर्ज माफी का किया है। इसके बाद किसानों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार योजनाएं संचालित की गई है। जिससे आज किसान एक खुशहाल जीवन यापन कर रहा है और आय में बढ़ोत्तरी हुई है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि किसानों को 2500 रूपए प्रति क्विंटल दर से राशि का भुगतान किया जाए। इस वर्ष की जो खरीदी हुई उसका भुगतान 2640 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किया गया है।

समर्थन मूल्य में अंतर की राशि के भुगतान के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अलग से राशि प्रदान करने की योजना बनाई गई। आगे वाले धान खरीदी सीजन में 28 सौ रुपए में प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का भूपेश सरकार ने निर्णय लिया है। 

श्री अकबर ने कहा कि भूमिहीन कृषि मजदूरों के कल्याण के लिए राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लाकर इस तरह के प्रत्येक मजदूर को प्रति वर्ष 7 हजार रुपए का भुगतान कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहें राजीव गांधी किसान, गोधन, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजनाओं से किसान, मजदूर, गोपालक किसान पहले से ज्यादा आर्थिक रूप से मजबूत हुए है। आर्थिक विकास का यह दौर आगे भी निरन्तर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड बनाया जा रहा है चाहे वो गरीबी रेखा से नीचे हो या ऊपर हो। परिवार में सदस्य संख्या बढऩे पर कार्ड को तोडक़र एक और नया राशन कार्ड बना दिया जा रहा है। इस योजना से प्रदेश के प्रत्येक परिवार को भरपूर भोजन का अधिकार सुनिश्चित किया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, होरी साहू सहित जनप्रतिनिधी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news