सुकमा

कृषि कॉलेज खोलने की घोषणा पर राय ने किया सीएम का धन्यवाद
20-Aug-2023 4:23 PM
कृषि कॉलेज खोलने की घोषणा पर  राय ने किया सीएम का धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 20 अगस्त।
धरमपुरा जगदलपुर में आयोजित युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सुकमा में कृषि महाविद्यालय की घोषणा के बाद विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। सीएम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए युकां प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा और दूसरे जिले व राज्यों में जाने से छुटकारा मिलेगा। आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्राओं के लिए वरदान से कम नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद से हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल लगातार किये जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि सुकमा जिले में साल 2022 में आयोजित भेंट मुलाकात के दौरान कांग्रेसी नेता दुर्गेश राय द्वारा कृषि कॉलेज की मांग की गई थी। जिसे जगदलपुर में आयोजित युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पूरा किया गया। दुर्गेश राय ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं से किया वादा पूरा किया है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग की बातों को सुनने वाली सरकार है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बहुत सारे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कम से कम 400 से अधिक छात्र—छात्राएं प्रतिवर्ष 12वीं कृषि संकाय से उत्तीर्ण होते हैं। लेकिन उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने और नजदीक में कृषि महाविद्यालय नहीं होने के कारण कला संकाय से बीए करने के लिए बाध्य होते हैं।

दुर्गेश राय ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा सरकार ने दोरनापाल मे खेल ग्राउंड में 3 बड़े हेलीपेड बनाकर दोरनापाल व उसके आस पास के प्रतिभावान बच्चों का भविष्य अंधकार में डालने का काम किया था। कई बार जन चौपाल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को युवाओं के द्वारा आवेदन दिया गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ। प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनने के बाद मेरे द्वारा सीएम हाउस जाकर हेलीपैड के हटाने की मांग की।

जिसे तत्काल हटाया गया। आज दोरनापाल ग्राउंड एक बेहतरीन ग्राउंड बनकर तैयार हो गया। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एवं अन्य प्रदेश के खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news