कवर्धा

आयुर्वेद और होम्योपैथी शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने कराया नि:शुल्क उपचार
20-Aug-2023 10:02 PM
आयुर्वेद और होम्योपैथी शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने कराया नि:शुल्क उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 20 अगस्त। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत इंदौरी में शुक्रवार को जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.लीना तिवारी जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बाजार चौक में किया गया।

शिविर का शुभारंभ भगवान श्री धन्वंतरी पूजन से किया गया,जिसमें ग्राम के प्रमुख सरपंच एवं पंच तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति रही। शिविर प्रभारी डॉ गिरीश साहू होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.कमलेश वर्मा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील टंडन, डॉ.प्रेमलाल योग चिकित्सक फार्मासिस्ट सी एस मरकाम, चैतराम टंडन, राजकुमार साहू एवं सिद्धू कौशिक ने अपनी सेवाएं दी।

इस शिविर में विशेष तौर पर वात रोग चर्म रोग रोग स्त्री रोग स्वाश मधुमेह उच्च रक्तचाप सभी प्रकार के रोगों की परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया। वर्षा ऋतु में होने वाली संक्रामक रोगों की रोकथाम और बचाव के लिए सलाह देते गए परामर्श गया। विकासखंड निशुल्क शिविर में कुल रोगी संख्या 551 आयुर्वेद रोगी संख्या 307 होम्योपैथी रोगी संख्या 121 एवं 123 मरीजों को योग परामर्श दिया गया।

 इस शिविर में औषधि पौधे के बारे में भी जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news