सुकमा

आदिवासी विरोधी थी रमन सरकार-लखमा
25-Aug-2023 9:04 PM
आदिवासी विरोधी थी रमन सरकार-लखमा

सरकार की योजनाओं का मिल रहा लाभ, इस साल खेतों में होगा चार गुना धान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 25 अगस्त। कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पिछले चार सालों में किए गए कार्यों का परिणाम अब मिल रहा है। जिले के तीनों ब्लॉक का दौरा किया, जिसमें बदलाव साफ दिख रहा है। इस साल चार गुना ज्यादा फसल होगी खासकर कोंटा के अंदरूनी इलाकों में विकास की धमक साफ दिखाई दे रही है। नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों के विचारों में भी फर्क आया है। लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। गांवों में मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। 

शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित विश्रामगृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री लखमा ने कहा- मैं पिछले एक सप्ताह से जिले के तीनों ब्लॉक कोंटा, सुकमा व छिन्दगढ़ का भ्रमण कर रहा हूं। चाहे कोंटा के नक्सल प्रभावित इलाके के गांव हो या फिर छिन्दगढ़ इलाके के विकसित गांव हो सरकार के काम दिख रहे हैं और बस्तर में शांति, सुरक्षा व विश्वास का भाव पैदा हो रहा है। 

आज कोंटा ब्लाक के ग्रामीण पुलिस जाने से घबरा कर जंगलों की ओर नहीं भाग रहे हैं, बल्कि उनसे बात कर रहे हंै। उन इलाकों में पुलिस द्वारा दवाई दी जा रही है। सरकार के प्रति भरोसा ग्रामीणों का बढ़ा है। कोंटा के कई गांव हैं, जहां आजादी के बाद बिजली पहुंची है, उन इलाकों में चौड़ी सडक़े बनी है, जिसका लाभ ग्रामीण ले रहे हंै। वहां के लोग अब सडक़, मोबाइल टावर, पीडीएस दुकान, स्कूल भवन की मांग कर रहे है। ये फर्क दिखाता है कि आप कैसा काम कर रहे है। 

आगे कहा-मैंने प्रवास के दौरान महसूस किया कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने चार साल में बड़ा बदलाव ला दिया है। जिले में 15 हजार आधार कार्ड बने हैं, 10 हजार पट्टा का वितरण किया गया। 13 हजार राशन कार्ड दिया गया। उन इलाकों में मतदान भी ज्यादा होगा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा मौजूद थे।

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि रमन सरकार आदिवासियों की विरोधी थी। क्योंकि रमन सरकार पिछले 15 सालों में बस्तर का बर्बाद करने का काम किया है। तीन हजार स्कूलों को बंद कर दिया गया, गांवों में संचालित आश्रमों को सडक़ों के किनारे स्थापित कर दिया गया। साथ ही फोर्स आने पर ग्रामीण जंगल में भाग जाते थे, बाजार आने से घबराते थे। सरकार नाम की चीज नहीं थी। उनका आदिवासी चेहरा साफ दिख रहा था। लेकिन पिछले 4 सालों में कांग्रेस ने सरकार की भूमिका ही बदल दी। आज बस्तर में बड़ा बदलाव आ रहा है। लोग सरकार के कामों से खुश नजर आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news