सुकमा

छठवीं बार लखमा लड़ेंगे कोंटा विस का चुनाव
28-Aug-2023 8:58 PM
छठवीं बार लखमा लड़ेंगे कोंटा विस का चुनाव

  कांग्रेस से एकमात्र नाम, जिला महामंत्री ने आवेदन किया प्रस्तुत  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 28 अगस्त।
विधानसभा चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है और दूसरी लिस्ट की तैयारी चल रही है। इस बीच कांग्रेस से भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की हलचल चल रही है। जिले की एकमात्र कोंटा विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे के लिए एकमात्र कवासी लखमा ने आवेदन प्रस्तुत किया है। 

कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए थे, जिसमें कोंटा विधानसभा से एकमात्र कवासी लखमा ने चुनाव लडऩे का आवेदन दिया था। जिसको लेकर जिला महामंत्री प्रदेश कार्यालय पहुंचे और आवेदन जमा कर दिया। प्रदेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा अब छठवीं बार चुनाव लड़ेंगे, इससे पहले पांच बार चुनाव जीत चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्लॉक स्तर पर चुनाव लडऩे के लिए खुला आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू की थी। कोंटा विधानसभा में एकमात्र सुकमा ब्लॉक से मंत्री कवासी लखमा ने ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष ने जिला कमेटी में आवेदन प्रस्तुत किया। जिला महामंत्री गुलाम मूर्तजा व राजेश नारा ने आवेदन को प्रदेश कार्यालय पहुंच कर प्रदेश महामंत्री रवि घोष व मलकित सिंह को सौंपा।   पिछले पांच बार से चुनाव लड़ रहे मंत्री कवासी लखमा ने लगातार जीत दर्ज की है। अब छठवीं बार वे चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि कवासी लखमा छठवीं बार चुनाव जीतकर रिकार्ड दर्ज करेंगे और इस बार जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news