सुकमा

पोलावरम बांध को लेकर सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें - मनीष कुंजाम
01-Sep-2023 9:20 PM
पोलावरम बांध को लेकर सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें - मनीष कुंजाम

जिला मुख्यालय से लेकर कोण्टा तक निकाली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 1 सितंबर।
पोलावरम बांध बन चुका है, लेकिन राज्य सरकार अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है। कोण्टा व आसपास क्षेत्र के सैकड़ों परिवार डुबान क्षेत्र में आ रहे हैं, लेकिन उनके विस्थापन को लेकर सरकार नहीं सोच रही है, यह गंभीर विषय है। यहाँ के मंत्री कवासी लखमा जब विपक्ष में थे, तब कहते थे कि बांध बनने नहीं दूंगा, लेकिन अब बांध बन गया है और वे इस मुद्दे पर कुछ नहीं कर रहे हैं। उक्त बातें सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने कही।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम से सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के नेतृत्व में सैकड़ों लोग बाइक पर सवार होकर रैली के रूप में कोण्टा के लिए रवाना हुए। पोलावरम बांध को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए गए। केरलापाल, दोरनापाल समेत कई जगहों से लोग बाइक रैली में शामिल हुए। उसके बाद कोण्टा में बाइक रैली सभा में तब्दील हो गई। 

वहाँ संबोधित करते हुए मनीष कुंजाम ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा जब विधायक थे, तब कहते थे कि कोण्टा वाले चिंता मत करो, मैं पोलावरम बांध बनने नहीं दूंगा। लेकिन बांध बनकर तैयार हो गया है और मंत्री जी कुछ नहीं कर पा रहे हंै। राज्य के मुख्यमंत्री से कोण्टा वाले मिलने गए थे, सिर्फ ये कहा गया कि मामला कोर्ट में चल रहा है। क्या यह जवाब काफी है। सरकार को चाहिए कि पोलावरम मामले में अपना रुख स्पष्ट करें। अगर कोण्टा के लोगों को विस्थापन करना है तो कहां कर रहे हैं, या फिर तटबन्ध बनाया जा रहा है, ये तय करें, हमारी मांग है।   इस दौरान रामा सोढ़ी, हड़मा राम, आराधना मरकाम, कुसुम नाग, महेश कुंजाम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news