रायपुर

प्रदेश सरकार पोस्टरबाज, इसकी असलियत जनता के बीच सामने लाएंग- सिद्दीकी
06-Sep-2023 6:59 PM
प्रदेश सरकार पोस्टरबाज, इसकी असलियत जनता के बीच सामने लाएंग- सिद्दीकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 सितंबर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को पोस्टरबाज सरकार कहा है। उन्होंने कहा है कि इस सरकार के कारनामों को जनता के बीच ले जाकर  असलियत सामने लाने का संकल्प अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लिया है।  मोर्चा के प्रदेश सम्मेलन में हिस्सा लेने राजधानी पहुँचे श्री सिद्दीकी बुधवार को एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

 सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल केन्द्र की उन योजनाओं का नाम बदलकर अपने नाम पर करने का काम किया है। आयुष्मान कार्ड योजना का जिक्र करते हुए श्री सिद्दीकी ने कहा कि नाम बदलकर यह योजना स्व. खूबचंद बघेल के नाम  कर दिया।

भाजपा स्व. खूबचंदजी का पूरा सम्मान करती है, लेकिन कांग्रेस की प्रदेश सरकार को यदि स्व. खूबचंद जी को सम्मान ही देना था तो उनके नाम पर इलाज की सहायता राशि में दो-पाँच लाख रुपए का इजाफा करके देते।

 इसी प्रकार गरीबों को दवाएँ खरीदने में बहुत ज्यादा आर्थिक भार न पड़े, इसलिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जेनेरिक दवाओं की योजना जन औषधि नाम के साथ शुरू की। इन दवाओं के विक्रय केंद्र और बढ़ाने के बजाय भूपेश सरकार ने इस योजना भी नाम बदलकर इसे धन्वंतरि नाम दे दिया। श्री सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि इस योजना के विक्रय केंद्रों की संख्या और उनमें मिलने वाली दवाओं की संख्या कम कर दी गई क्योंकि सरकार ने उन दवा-माफिया से साँठगाँठ की जो सस्ती दवाओं को महंगी दर पर बेचते थे।

पहली सूची में एक अल्पसंख्यक को टिकट

भाजपा ने  प्रत्याशियों की पहली सूची में ही अल्पसंख्यक समुदाय से एक उम्मीदवार (प्रबोध मिंज)घोषित करके यह सिद्ध किया है कि भाजपा वास्तव में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। मोरिचा छत्तीसगढ़ में  अल्पसंख्यक समुदायों में सद्भाव संवाद के माध्यम से सम्पर्क अभियान चलाएगा। और समाज के सभी वर्ग के लोगों को मोदी मित्र कार्यक्रम से जोड़ेंगे।  पत्रकार वार्ता में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, छत्तीसगढ़ प्रभारी मोहम्मद सद्दाम, मोर्चा प्रभारी डॉ. सलीम राज और सह प्रभारी आरिफ खान भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news