कोण्डागांव

विधायक चंदन ने शिक्षक -शिक्षिकाओं का किया सम्मान
07-Sep-2023 8:57 PM
विधायक चंदन ने शिक्षक -शिक्षिकाओं का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोडागांव, 7 सितंबर।
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल करन्दोला (भानपुरी) में नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने बुधवार को  क्षेत्र के शिक्षक - शिक्षिकाओं को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया। 

विधायक एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक चंदन कश्यप ने कार्यक्रम में 11 सेवानिवृत्त शिक्षक - शिक्षिकाओं को श्रीफल, शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 
श्री कश्यप ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं एक शिक्षक रहा हूं और शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए कैसे कड़ी मेहनत करते है मैं इस बात से भलीभांति परिचित हूं। आप सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। शिक्षक एक दीपक की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है और विद्यार्थियों का भविष्य संवारने मे अपना योगदान देता है।  विधायक ने आगे कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत मह्त्व है। माता - पिता के बाद केवल शिक्षक ही है जो हमें सही गलत बातों से अवगत कराते है और अच्छे रास्ते में लेकर जाते हंै। इसके लिए मैं पुन: सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को धन्यवाद और बधाइयाँ देता हूं।
 
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्याम दीवान, विधायक प्रतिनिधि सालीक बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी अचल वाजपेयी,श्याम सुन्दर पांडे, महेंद्र पांडे, भारती पांडेय जया ध्रुव, सावित्री यादव,जनपद सदस्य निलय कश्यप,अनिल बघेल,मोसु बघेल,बीईओ अरुण देवांगन, बीआर सी राजेंद्र ठाकुर, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, मंडल संयोजक लैखन बघेल, सेवानिवृत्त शिक्षक - शिक्षिका सहित क्षेत्र के शिक्षक - शिक्षिकाएं मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news