कोण्डागांव

मतदान केंद्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थाएं करें सुनिश्चित
07-Sep-2023 9:57 PM
मतदान केंद्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थाएं करें सुनिश्चित

  कलेक्टर-एसपी ने सभी सेक्टरों के प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों की ली बैठक  

कोण्डागांव, 7 सितम्बर। बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के सभी सेक्टरों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी मतदान केंद्रों में संवेदनशीलता एवं व्यस्थाओं के लिए किए किये गए सर्वे द्वारा प्राप्त जानकारियों की मतदान केंद्रवार चर्चा की। जहां जिले के सभी 588 मतदान केंद्रों में मतदान दलों के लिए आवश्यक न्यूनतम व्यवस्थाओं को किये जाने हेतु निर्दर्शित किया। 

इस बैठक में कलेक्टर ने मतदान केंद्रों तक जाने के लिए सेक्टर अधिकारियों को मतदान दलों के जाने के लिये मार्ग निर्धारित कर सभी का मुआयना करने एवं सतत संवाद स्थानीय लोगों से स्थापित करने तथा इसके लिए योजना निर्माण के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए रैंप, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, विद्युत् व्यवस्था, शौंचालय की व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को करने हेतु एसडीएम एवं जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया। 

सीमाओं में बरतें विशेष सतर्कता
इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों में से 50 प्रतिशत की वेबकास्टिंग सीधे निर्वाचन आयोग में की जाएगी। इसके लिए व्यवस्थाएं की जाएं साथ ही सेक्टर अधिकारियों को सर्वे के साथ लोगों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने को भी कहा। उन्होंने जिले के अंतराज्यीय एवं अंतर जिला सीमाओं की निरंतर जांच करते हुए इन इलाकों में निरंतर निगरानी के साथ विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते, एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, शंकरलाल सिन्हा, अनिकेत साहू सहित सभी एईआरओ, सभी पुलिस एवं प्रशासनिक सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news