कोण्डागांव

संभाग स्तरीय स्वास्थ्य मैराथन, विजेता पुरस्कृत
08-Sep-2023 9:17 PM
संभाग स्तरीय स्वास्थ्य मैराथन, विजेता पुरस्कृत

कोंडागांव, 8  सितंबर। उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में बस्तर संभाग स्तरीय स्वास्थ्य मैराथन एवं संस्था की तृतीय वर्ष स्थापना दिवस पर 10 किलोमीटर पुरूष वर्ग व महिलाओं वर्ग के लिए आयोजन की गई थी।

मुख्य अतिथि देवचंद मातलम जिला जनपद अध्यक्ष कोंडागांव, विशेष अतिथि डॉ. किरण नुरेटी प्रधान अध्यापक, अध्यक्षता संजय  उईके उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ ( प्रदेश अध्यक्ष) बी आर लावतरे( प्राचार्य) चालेस जिमी पिरामिल फाउंडेशन कोंडागांव, शिवलाल मांडवी जनपद अध्यक्ष, राम लाल नेताम बीआरसी कोंडागांव, अजय कुमार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडागांव,  प्रभाकर पीटीई  कोंडागांव,ज्योति लॉवतरे सह शिक्षक शामपुर रहे।

इस मैराथन को देवचंद मातलम जनपद अध्यक्ष के कर कमलों से फीता काटकर शुभारंभ की गई। इस संस्था के संस्थापक भारत लाल मंडावी अनिल मंडावी कोंडागांव जिला अध्यक्ष, बिसलाल  नेताम जिला उपाध्यक्ष एवं मिडीया भारी, गुलशन नेताम सहसचिव, कमलेश मरकाम कोषाध्यक्ष, स्वास्थ्य  मैराथन में बस्तर संभाग के सभी जिला से प्रतिभागी आए और इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना शारीरिक एवं कला को निखारने का प्रयास किये।

प्रथम स्थान संजय कुमार कोराम 34 मिनट में, द्वितीय स्थान भोजराज चेस्ट 083 .35 मिनट 17 सेकंड में 5000 प्राप्त किया, तृतीय पुरस्कार हरलाल चेस्ट 603 सोनपुर 2500, संतोष मरकाम राधना चतुर्थ पुरस्कार - 1200, फूलधर पंचम पुरस्कार। 
                              
बालिका वर्ग 21 किलोमीटर मैराथन 2023 कामिनी नेताम बुना गांव प्रथम प्रथम 43 मिनट 14 सेकंड, प्रमिला मांडवी 40 मिनट 12 सेकंड 5000, लीलावती नेम 44 मिनट 40 सेकंड 2500 तृतीय पुरस्कार, प्रीति मंडावी पंचम पुरस्कार 40 मिनट 56 सेकंड तय की 600 रु.। 

 मुख्य अतिथि देवचंद मातलम जिला जनपद अध्यक्ष ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि शारीरिक और खेल के साथ-साथ अन्य विषयों में ध्यान दें और इस कोंडागांव जिला को एनिमिया मुक्त बनाने का लोगों से अपील की।

संस्था के संजय उईके ( प्रदेश अध्यक्ष) अपनी संस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग यातायात विभाग एवं अन्य विभागों का सहयोग रहा।

अनिल कुमार मंडावी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उड़ान क्रीड़ा के सदस्य मुकेश कुमार, रिंकी मांडवी, अंजू मंडावी, संगीता परमेश्वर मंडावी गुलदस्ता प्रभारी, अनिल कुमार सोरी बाल यूथ क्लब अध्यक्ष, मुन्ना मंडावी, हवन लाल, हेमेंद्र, संगीता, दुर्गेश्वरी मनीषा, मुकेश का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news