कोण्डागांव

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
08-Sep-2023 9:19 PM
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  8  सितंबर।
आज केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदोभाट में दो नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। 

 ग्राम पंचायत कोदोभाट के निचेपारा निवासी दो बच्चे उम्र लगभग 5 वर्ष, एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, तथा पड़ोसी थे। वे सुबह आंगनबाड़ी गए थे। दोपहर में बच्चे वापस घर लौटे और खेलने के लिए घर की बाड़ी में चले गए। बच्चों के परिजन भी घर में ही थे। लेकिन उन्होंने बच्चों की ओर ध्यान नहीं दिया। यही वजह थी कि बच्चे खेलते खेलते बाड़ी में बने तालाब की ओर चले गए। सम्भवत: खेलते वक्त ही तालाब की गहराई में जाकर बच्चे डूब गए जिसके कारण उनकी मौत ही गई। 

शाम लगभग 4.30 बजे जब बच्चे वापस नहीं लौटे, तब एक बच्चे के माता-पिता ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। बच्चों के पैरों के निशान देखते हुए तालाब तक पहुंचे। तब उन्होंने बच्चों का शव तालाब में उफनता पाया। 

बच्चों के परिजनों ने तत्काल ग्राम सरपंच को घटना की सूचना दी।  घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ रामेश्वर महापात्र व थाना प्रभारी विनोद साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शाम होने के बावजूद एसडीएम ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया।

साथ ही बीएमओ को तत्काल पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए। फिलहाल केशकाल पुलिस मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news