बेमेतरा

जिला स्तर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक : विधायक ने गिल्ली डंडा खेल कर की शुरुआत
09-Sep-2023 2:21 PM
जिला स्तर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक : विधायक ने गिल्ली डंडा खेल कर की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 सितंबर।
स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली में दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ विधायक आशीष छाबड़ा ने किया। इस दौरान विधायक छाबड़ा एवं कलक्टर एल्मा ने समस्त विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों से विजयी होकर जिला स्तर पर पहुंचे प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में शामिल होने तथा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

प्रतियोगिता में 16 तरह के खेलों को सम्मिलित किया गया है, जिसके अंतर्गत 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, संखली, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, बिल्लस, रस्सा-कस्सी, भौंरा, पि_ूल, बांटी, कुश्ती एवं रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे है। इसी के साथ उन्होंने जिला स्तर पर पहुंचे प्रतिभागियों को आगे संभाग और राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया।

18 से 40 साल तक के खिलाड़ी दिखा रहे जौहर 
जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, संखली, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, बिल्लस, रस्सा-कस्सी, भौंरा, पि_ूल, बांटी, कुश्ती एवं रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, द्वितीय वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक एवं तृतीय वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिला एवं पुरूष उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर
ग्रामीण अंचल से विजयी होकर आए प्रतिभागियों में बताया कि दूरस्थ अंचलों में निवास रात युवाओं को पहले अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त नहीं होता था। उन्हें अब छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उपयुक्त मंच मिला है। उन्होंने कहा कि वर्ष में राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर अपने जिले का राम दर्शन करना चाहते हैं। इसके साथ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त भी किया।

मोबाइल के बीच विलुप्त हो रही खेल 
विधायक छाबड़ा ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में मोबाइल गेम की बढ़ती लोकप्रियता के बीच ग्रामीण अंचल के प्रारंभिक खेल विलुप्त होते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के ओलंपिक खेलों को फिर से नई पहचान देने और नई युवा पीढ़ी को इनसे अवगत कराने के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस ओलंपिक का आयोजन से राज्य के हर वर्ग के ग्रामीण प्रतिभागियों को उपयुक्त मंच प्रदान किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news